चहारदीवारी निर्माण से उनके गांव की ओर जानेवाली सड़क भी अवरुद्ध हो जायेगी. इस सड़क से करहरा, बेलमा, मलसारी, महराज बिगहा, दौलतपुर, बाली, दिघौरा, गजाधर बिगहा आदि गांव की ओर जानेवाले ग्रामीणों को परेशानी होगी. ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर नहीं है. वह चाहते हैं कि यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय बने. वे लोग सिर्फ अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं.
Advertisement
चहारदीवारी को लेकर राजी नहीं हुए गांववाले
टिकारी : टिकारी-गया रोड में पंचानपुर ओपी इलाके के दरियापुर में बन रही दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय की चहारदीवारी को लेकर करहरा के ग्रामीणों व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच शुक्रवार को घंटों बातें हुईं. यह टीम गया मेडिकल कॉलेज के पास चल रहे सीयूएसबी कैंपस में बैठक के बाद यहां पहुंची थी. गौरतलब है कि केंद्रीय […]
टिकारी : टिकारी-गया रोड में पंचानपुर ओपी इलाके के दरियापुर में बन रही दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय की चहारदीवारी को लेकर करहरा के ग्रामीणों व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच शुक्रवार को घंटों बातें हुईं. यह टीम गया मेडिकल कॉलेज के पास चल रहे सीयूएसबी कैंपस में बैठक के बाद यहां पहुंची थी. गौरतलब है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए मिली जमीन के बीच में करहरा गांव बसा है. उस जमीन पर पीएमजीएसवाइ से सड़क बनी है. स्कूल व इंदिरा आवास योजना के तहत मकान भी बने हैं.
गोद लेकर गांव का होगा विकास
कुलपति हरिश्चंद्र सिंह राठौर व टिकारी के एसडीओ दिनेश कुमार का कहना है कि प्रशासन ग्रामीणों को होनेवाली असुविधा को समझता है और उसके निदान के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी. करहरा गांव के लिए मार्गों का भी निर्धारण किया जायेगा,ताकि लोगों को परेशानी न हो. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि करहरा गांव को गोद लेकर उसके विकास के लिए सही तरीके से काम किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते का यह विवाद जिलाधिकारी के पास भी जा चुका है और साथ ही सिविल कोर्ट में भी स्वत्ववाद दर्ज हो चुका है, तो उसके निर्णय का इंतजार किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement