बोधगया : बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ परिसर में आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राधाकृष्ण मिश्र उर्फ भोला मिश्र ने कहा कि देश की सुरक्षा, संस्कृति की रक्षा व विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. युवाओं को अपने कंधों पर इनकी जिम्मेवारी उठानी होगी. डॉ मिश्र ने कहा कि आज देश कैशलेस की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए युवा वर्ग को गांव-गांव में जागरूकता फैलाने की जरूरत है.
उन्होंने पड़ोस युवा संसद के पांच दिवसीय कार्यक्रम में शामिल युवाओं को बताया कि आप सभी गांवों में योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को केंद्र की योजनाएं यथा कौशल विकास योजना, जनधन योजना, स्वच्छता अभियान आदि से अवगत करायें व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें. नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एमयू के सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार झा, सुधांशु मिश्रा, मनोज पांडेय, बैंक के कर्मचारी साकेत कुमार, दयानंद पांडेय के साथ ही कई प्रतिभागी शामिल हुए. विगत 17 फरवरी से 21 फरवरी तक यहां युवा नेतृत्व व समुदाय विकास का प्रशिक्षण भी दिया गया.