Advertisement
फुलवारी छात्र हत्याकांड : थानाध्यक्ष सस्पेंड ड्राइवर गया जेल
तीन प्राथमिकी पटना/फुलवारीशरीफ : मौर्य विहार कॉलोनी में छात्र चंदन कुमार की हत्या के मामले में फुलवारीशरीफ के तत्कालीन थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया, वहीं गोविंदपुर में शराब बनानेवालों से पैसे की वसूली करने के आरोप में थाने के निजी चालक विकास कुमार को जेल भेज दिया. एसएसपी मनु […]
तीन प्राथमिकी
पटना/फुलवारीशरीफ : मौर्य विहार कॉलोनी में छात्र चंदन कुमार की हत्या के मामले में फुलवारीशरीफ के तत्कालीन थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया, वहीं गोविंदपुर में शराब बनानेवालों से पैसे की वसूली करने के आरोप में थाने के निजी चालक विकास कुमार को जेल भेज दिया.
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के मुताबिक थानाध्यक्ष मुस्तफा कमाल केसर को अगले 10 साल तक फील्ड में कोई तैनाती नहीं मिलेगी. रविवार को घटना के बाद एसएसपी ने थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर को लाइन हाजिर कर दिया था और उनकी जगह धर्मेंद्र कुमार को फुलवारीशरीफ का नया थानाध्यक्ष बनाया था. इधर इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ में अब तक तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. इनमें एक मृत छात्र के पिता अजय शर्मा और दो पुलिस के बयान पर दर्ज की गयी है.
फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेश पदाधिकारी कुमार ने बताया की मृत छात्र पिता ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि पुलिस की ओर से दर्ज की गयी एक प्राथमिकी में सात नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ अभियुक्तों और अन्य के मकानों में तोड़फोड़, आगजनी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाये गये हैं, जबकि पुलिस की ओर से दर्ज करायी गयी एक अन्य प्राथमिकी में सात नामजद और 100- 150 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस बल पर हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाये गये हैं.
इधर एहतियात के तौर पर एएसपी के नेतृत्व में आरएएफ समेत 150 पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. गोविंदपुर की आधी बस्ती फरार चल रही है.
आसमान के नीचे रहने को मजबूर
दूसरे दिन मौर्य विहार व गोविंदपुर का इलाका दिन भर खौफ के साये में रहा. ध्वस्त किये गये 15 घरों के परिवारों का अता-पता नहीं है. तीन महादलित परिवारों की महिलाएं अपने उजड़े आशियाने के दरवाजे पर बैठ कर उन्हें कोसती रहीं, जिनके कारण उनका आशियाना पल भर में छिन्न-भिन्न हो गया.
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार को दिन भर छापेमारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया. हालांकि, एएसपी ने दावा किया कि पुलिस इस हत्याकांड के आरोपितों के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement