कोंच : कोंच के मुरेरा में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह आचार्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सातवें दिन स्वर्गीय श्रीश्री 1008 श्री धरणीधरजी महाराज की मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रवचन करते हुए श्रीश्री पुरुषोत्तमाचार्यजी महाराज ने कहा कि गुरु धरणीधरजी महाराज आजीवन जनकल्याण करते हुए इस धरा से विदा हुए. गुरु का काम शिष्य को गलत राह पर जाने से रोकने का होता है.
यह मूर्ति उनकी अनुपस्थिति में लोगों को सत्य मार्ग से भटकने नहीं देगी. जिस प्रकार ईश्वर जीवों का कल्याण करते हैं, उसी प्रकार गुरु मानव को सही राह पर लाते हैं. कार्यक्रम के अंतिम दिन भी राजनेताओं के आने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. गुरुआ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिन्हा, फतेहपुर के पूर्व विधायक अजय पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, स्थानीय नेता कमलेश शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, कुंडल वर्मा, अरविंद वर्मा ने भी आकर स्वर्गीय धरणीधरजी महाराज के प्रतिमा के सामने मत्था टेका अैार पुरुषोत्तमाचार्यजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रवचन मंच से अपने संबोधन में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि मुरेरा गांव के लोगों ने गुरु की प्रतिमा स्थापित कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है. गुरु के उपदेशों को हमेशा अपने जीवन में समाहित करनेवाला कभी भी भटकता नहीं है. इस मौके पर कमलेश शर्मा, पंकज शर्मा, भानु शर्मा, जितेंद्र शर्मा आिद थे.