14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

646 हेडमास्टरों की शुरू हुई पोस्टिंग की तैयारी

गया: जिले के मध्य विद्यालयों में रिक्त पड़े हेडमास्टरों के पदों पर पोस्टिंग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तैयारी शुरू हो गयी है. हाल ही में प्रोमोशन प्राप्त कर हेडमास्टर बने 646 शिक्षकों के जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनाती को लेकर संभावना जतायी जा रही है कि 29 जनवरी के बाद […]

गया: जिले के मध्य विद्यालयों में रिक्त पड़े हेडमास्टरों के पदों पर पोस्टिंग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तैयारी शुरू हो गयी है. हाल ही में प्रोमोशन प्राप्त कर हेडमास्टर बने 646 शिक्षकों के जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनाती को लेकर संभावना जतायी जा रही है कि 29 जनवरी के बाद यानी फरवरी के प्रथम सप्ताह तक संबंधित सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सार्वजनिक कर दी जायेगी.

. ऐसे पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीएम कुमार रवि से अनुमति ले ली है और प्रारंभिक शिक्षक स्थापना व पदस्थापना समिति की बैठक भी कर चुके हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि 29 जनवरी को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा हो जाने के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारी उनके विभाग से जुड़ी तैयारियों में व्यस्त हो गये हैं.

29 जनवरी के बाद हेडमास्टरों की पोस्टिंग से संबंधित मामले में तेजी से कार्रवाई होगी. लेकिन, एक फरवरी से तीन फरवरी तक बौद्ध महोत्सव भी होना है. शिक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारियों की ड्यूटी बौद्ध महोत्सव में भी लगाये जाने की संभावना है. ऐसी स्थिति में तीन फरवरी के बाद ही हेडमास्टरों की पोस्टिंग से संबंधित सूची शिक्षा विभाग के अधिकारी सार्वजनिक कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें