. ऐसे पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीएम कुमार रवि से अनुमति ले ली है और प्रारंभिक शिक्षक स्थापना व पदस्थापना समिति की बैठक भी कर चुके हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि 29 जनवरी को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा हो जाने के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारी उनके विभाग से जुड़ी तैयारियों में व्यस्त हो गये हैं.
29 जनवरी के बाद हेडमास्टरों की पोस्टिंग से संबंधित मामले में तेजी से कार्रवाई होगी. लेकिन, एक फरवरी से तीन फरवरी तक बौद्ध महोत्सव भी होना है. शिक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारियों की ड्यूटी बौद्ध महोत्सव में भी लगाये जाने की संभावना है. ऐसी स्थिति में तीन फरवरी के बाद ही हेडमास्टरों की पोस्टिंग से संबंधित सूची शिक्षा विभाग के अधिकारी सार्वजनिक कर सकेंगे.