गया : बिहार के गया जिले में बेखौफ अधिकारियों ने एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के परैया थाना इलाके की है, जहां स्पेशल पुलिस ऑफिसर अरविंद यादव तैनात थे. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एसपीओ को उस वक्त गोली मारी, जब वह अपना खेत में पानी देने के लिए गये थे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और काफी हंगामा किया. ग्रामीणों की मांग है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
सिविल कोर्ट कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
बिहार के गया जिले में सिविल कोर्ट कर्मचारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अशोक सिंह है, जो गया कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. घटना दिन के 10 बजे के आस-पास अंजाम दी गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक अशोक कुमार सिंह घटना से दस मिनट पहले घर से निकले थे. मृतक अशोक सिंह की पत्नी गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
नालंदा में हत्या
वहीं दूसरी ओर एक खबर आ रही है कि नालंदा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक को अपराधियों ने नौ गोली मारी है. मृतक का नाम चिरंजीवी कुमार बताया जा रहा है, जो बाढ़ इलाके के लदमा गांव का रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि युवक ने हाल में मुखिया का चुनाव लड़ा था. वहीं उस समय युवक को कुछ लोगों ने चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत देते हुए धमकी दी थी. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या चुनावी रंजिश में की गयी है. परिजनों ने यह भी बताया कि जेल के अंदर से धमकी भेजी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
गया में हत्या के बाद जमा उग्र भीड़ pic.twitter.com/KryLqS9bsy
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) January 24, 2017