बोधगया : कालचक्र पूजा में श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या को देखते हुए क्राउड (भीड़) कंट्रोल के निमित्त एसएसपी गरिमा मलिक ने अब स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स (एसआरएएफ) को भी तैनात किया है़ जवानों को बोधगया के कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार वाले क्षेत्र व दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मोनास्टरी के पास तैनात किया गया.
100 की संख्या में तैनात किये गये एसआरएएफ के जवानों को मुख्य रूप से दलाई लामा के तिब्बत मोनास्टरी से कालचक्र मैदान में जाने व वापस लौटते वक्त श्रद्धालुओं की होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही दलाई लामा के प्रवचन समाप्त होने के बाद कालचक्र मैदान के आसपास व महाबोधि मंदिर के प्रवेश मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है.