गया : विगत सोमवार की रात शहर के किरानी घाट के पास स्थित बिरयानी हाउस के बाहर जमीन कारोबारी (प्रॉपर्टी) संटू की हुई हत्या मामले में कोतवाली पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस की टीम किरानी घाट व पंचायती अखाड़ा सड़क की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुट गयी है. साथ ही मोबाइल का सीडीआर निकालने की भी कार्रवाई शुरू करने की खबर है. इसके अलावा घटना के वक्त मौजूद लोगों से भी मदद ली जा रही है.
गौरतलब है कि सोमवार की रात बड़ी सराय निवासी संटू (पिता-अब्दुल रज्जाक) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. संटू बीते कुछ वर्षों से जमीन का काम कर रहा था. इस काम में वह तेजी से तरक्की कर रहा था. कंडी नवादा क्षेत्र में वह जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता था. इस काम में उसके साथ कई लोग शामिल थे, जो पैसा लगाने का काम करते थे. सूत्रों का कहना है कि नोटबंदी के दौरान जमीन की खरीद-फरोख्त में आयी मंदी की वजह से संटू के हाथ तंग चल रहे थे.
साथ ही तगादा करनेवालों का भी दबाव था. इस कारण कामकाज के साथियों के साथ मनमुटाव चल रहा था. इधर पुलिस का कहना है कि संटू अपराधी प्रवृत्ति का रह चुका है. उसके खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट व लूट का अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को संटू की हत्या करनेवाले ग्रुप के बाबत कुछ ठोस सुराग मिले हैं. जांच में मिले सुराग पर पुलिस तेजी से काम कर रही है.