गया: इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है. पहली पारी में बायोलॉजी व इंट्रेप्रेन्योरशिप, जबकि फिलॉसफी (दर्शन शास्त्र) व राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 53,738 छात्र-छात्रएं परीक्षा देंगे.
सदर अनुमंडल में 30, शेरघाटी अनुमंडल में पांच एवं टिकारी व नीमचक बथानी अनुमंडल में तीन-तीन परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं. उधर, हड़ताली कर्मचारियों की घोषणा से परीक्षा के पहले दिन हंगामे के पूरे आसार दिख रहे हैं.
जहां जिला प्रशासन बंद पड़े कॉलेजों के गेटों को खुलवाने की तैयारी में लगा हैं वहीं, हड़ताली शिक्षकेतर कर्मचारी मांगे पूरी नहीं होने तक तालाबंदी जारी रखने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में सुबह परीक्षा के शुरू होने से पहले स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. सूत्रों की मानें, तो कर्मचारियों ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.