10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से निजात के लिए पहल लाइन लगा कर छूटेंगे ऑटो

गया: गया जंकशन से छूटनेवाले ऑटों के रूट को वन-वे करने के बाद पहले दिन ट्रैफिक व जीआरपी के जवान काफी एक्टिव दिखे. इस नियम को सख्ती से लागू व व्यवस्थित तरीके से जारी रखने के लिए गुरुवार को हर चौक-चौराहे पर जवान तैनात रहे और ऑटोवालों से उनको उनके रूट में चलने का निर्देश […]

गया: गया जंकशन से छूटनेवाले ऑटों के रूट को वन-वे करने के बाद पहले दिन ट्रैफिक व जीआरपी के जवान काफी एक्टिव दिखे. इस नियम को सख्ती से लागू व व्यवस्थित तरीके से जारी रखने के लिए गुरुवार को हर चौक-चौराहे पर जवान तैनात रहे और ऑटोवालों से उनको उनके रूट में चलने का निर्देश देते रहे. इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद अब पुलिस व रेलवे प्रशासन जाम की समस्या से निबटने के लिए दूसरी तैयारी में है. अब गया जंकशन स्थित भारत सेवाश्रम कार्यालय के पास से लाइन लगा कर अॉटो को रवाना करने की तैयारी की जा रही है. रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने बताया कि भारत सेवा श्रम कार्यालय के पास लाइन लगा कर नंबर से ऑटो खुलेंगे.

इससे स्टेशन के मुख्य गेट से यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि लगातार जाम की समस्याओं को देखते हुए गया जंकशन के रूट को वन-वे किया गया है. अब इस नयी व्यवस्था को भी लागू किया जायेगा, ताकि इस झंझट से पूरी तरह छुटकारा मिले.

पुलिस अधिकारियों ने लिया वन-वे का जायजा : रेल डीएसपी हरीश शर्मा, यातायात इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण व जीआरपी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने वन-वे का जायजा गुरुवार को लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कई ऑटो चालकों को चेताया कि जैसे-तैसे ऑटो लगाया, तो गाड़ी जब्त कर ली जायेगी व चलानेवाला हिरासत में होगा.
एक बार फिर बताते हैं क्या है नया रूट प्लान
नये रूट प्लान के मुताबिक, सिकड़िया मोड़, गया कॉलेज व गेवाल बिगहा के ओर से आनेवाले ऑटो जीआरपी थाने की ओर से आयेंगे और ओवरब्रिज के पास सवारियों को बैठा कर स्टेशन के मुख्य गेट से निकाल जायेंगे. वहीं मानपुर की ओर से आनेवाले ऑटो स्टेशन स्थित बस स्टैंड के पास रूकेंगे और स्टेशन के निकासी गेट से निकाल जायेंगे. इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा जायेगा कि ऑटो सड़कों पर खड़े न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें