सहायक प्रबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ वैसे छात्र उठा सकेंगे जो 12 वीं पास कर आगे की शिक्षा नहीं ले रहे हैं और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के सरकारी आर्थिक लाभ को नहीं ले रहे हैं. ऐसे युवाओं को बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजनाओं के तहत 1000 रुपये हर महीने दिये जायेंगे. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वैसे छात्र जो 12 वीं पास कर चुके हो, लेकिन आगे की पढ़ाई जारी रखने में अक्षम हैं. उन्हें चार लाख तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
Advertisement
स्टूडेंट्स के लिए सरकार के पास कई योजनाएं
गया : शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर अनुग्रह मेमोरियल (एएम) काॅलेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में काॅलेज के छात्रों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के बारे में जानकारी दी गयी. […]
गया : शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर अनुग्रह मेमोरियल (एएम) काॅलेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में काॅलेज के छात्रों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के बारे में जानकारी दी गयी.
साथ ही उन्हें बताया गया सरकार के पास स्टूडेंट्स के लिए क्या-क्या योजनाएं हैं. केंद्र की सहायक प्रबंधक दीपा सिंह ने स्टूडेंट्स को सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले मिर्जा गालिब (एमजी) कॉलेज व गौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) काॅलेज में भी यह कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement