गया. 27 बिहार बटालियन एनसीसी ग्रुप (गया) के तत्वावधान में चंदौती बाजार समिति कैंपस में 22 से 27 नवंबर तक आयोजित ऑल इंडिया गया ट्रैक शिविर का शुभारंभ किया जा चुका है.
कैंप में नॉर्थ इस्ट निदेशालय, उत्तर प्रदेश निदेशालय, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, ओड़िसा, बिहार व झारखंड के कुल 500 एनसीसी कैडेट्स व 15 एनसीसी अधिकारी पहुंचे हैं. गुरुवार को चंदौती बाजार समिति स्थित कैंप में स्टेज कैंप वन जो बोधगया के शाक्यमुनी कॉलेज के लिए प्रस्थान किया, उसे डिप्टी कमांडेंट (ओटीए) मेजर जनरल एसवीएम रमाकृष्णन, एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड के प्रभारी अपर महानिदेशक अनिमेश गांगुली व डीएम कुमार रवि ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया.
फेज टू जगजीवन कॉलेज के लिए 25 नवंबर व फेज तीन चाकंद उच्च विद्यालय के लिए 26 को रवाना किया जायेगा. इसके बाद 27 को बेस कैंप पहुंच कर कैडेट राजगीर व नालंदा जायेंगे. मौके पर ट्रैक मैनेजर ब्रिगेडियर अनिल कुमार ठाकुर, बेस कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष सिन्हा, सुबेदार मेजर राम दास आदि मौजूद थे.