इसके बाद दीवाली होगी और फिर छठ पूजा. इन दानों त्योहारों के मौके पर कॉलेज में छुट्टियां होंगी. मसलन कॉलेज के छात्रों को त्योंहारों की छुट्टियों के साथ ही गिफ्ट में भी छुट्टियां मिलनी लगभग तय है. हालांकि इन तमाम छुट्टियों का खामियाजा छात्रों को ही अकेले भुगतना पड़ेगा. उनकी पढ़ाई में छुट्टियां बड़ी व्यवधान बनकर खड़ा होंगी. क्लास संस्पेड होंगे तो उनकी कॉलेज से कुछ दिनों के लिए संपर्क टूट जायेगा. ऐसे में उनका सिलेबस प्रभावित होगा. सिलेबस पूरा नहीं होगा तो उन्हें परीक्षा के वक्त बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि मिर्जा गालिब कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुलाम समदानी, जेजे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुनील सिंह सुमन ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक निबटाये जाने के मद्देनजर आवश्यकता पड़ी तो ठोस कदम उठाये जा सकते हैं. क्लास सस्पेंड किया गया तो अलग से क्लास लगायें जायेंगे.
Advertisement
पूजा के बाद भी कॉलेजों में छुट्टी के आसार
गया : कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है. त्योहार की छुट्टियां के अलावा उन्हें गिफ्ट में भी छुट्टियां मिल सकती हैं. ऐसी छुट्टियों का सिलसिला लंबे समय तक बरकरार रह सकता है. वजह शहर के विभिन्न कॉलेजों में बीए पार्ट वन की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाना […]
गया : कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है. त्योहार की छुट्टियां के अलावा उन्हें गिफ्ट में भी छुट्टियां मिल सकती हैं. ऐसी छुट्टियों का सिलसिला लंबे समय तक बरकरार रह सकता है. वजह शहर के विभिन्न कॉलेजों में बीए पार्ट वन की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाना है. शहर के सभी गैर सरकारी व सरकारी कॉलेजाें में परीक्षा केंद्र तय किये गये हैं. इस परीक्षा में करीब 30 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. ऐसे में 15 अक्तूबर के बाद से कई काॅलेजों में क्लास सस्पेंड किये जा सकते हैं.
विगत दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के दौरान गया कॉलेज, अनुग्रह कॉलेज, जेजे कॉलेज के कुछ विभागों के क्लास सस्पेंड कर दिये गये थे. अब 15 अक्तूबर से बीए पार्ट वन की परीक्षा शुरू होने जा रही है. इससे पूर्व कॉलेज गोइंग छात्र-छात्राएं डीपी का आनंद का उठाने में मशगूल होंगे. डीपी के मद्देनजर 4 से 13 तक कॉलेजों में छुट्टियां होंगी. इसके कुछ ही दिन बाद कॉलजों में क्लास की संभावना प्रबल हो गयी है. वजह बड़ी संख्या में छात्रों का परीक्षा में शामिल होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement