19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरी आतंकी हमला : गया के शहीद जवान एसके विद्यार्थी के घर पसरा मातम

गया : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट के नायक सुनील कुमार विद्यार्थी के गया स्थित पैतृक गांव बोकनारी में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. शहीद का पार्थिव शरीर अभी गांव में नहींपहुंचा है. वहीं, गांव में हर जगह पाकिस्तान के खिलाफ चर्चा हो रही […]

गया : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट के नायक सुनील कुमार विद्यार्थी के गया स्थित पैतृक गांव बोकनारी में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. शहीद का पार्थिव शरीर अभी गांव में नहींपहुंचा है. वहीं, गांव में हर जगह पाकिस्तान के खिलाफ चर्चा हो रही है. लोग पाकिस्तान की कायराना हमले से काफी आक्रोशित हैं.

बिहार के गया के परैया प्रखंड के बोकनारी गांव के शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी की वर्ष 1998 में सेना में नौकरी लगी थी. उनकी पहली पोस्टिंग दानापुर में हुई थी.उनके पिता का नाम मथुरा यादव एवं माता कुंती देवी है. मथुरा यादवके तीन लड़कों में सुनील मंझले लड़के थे. इनकी शादी वर्ष 2000 में पहाड़पुरगांव में हुई थी. इनके चार बच्चे हैं. तीन लड़की और एक 2 वर्ष का लड़का है. पत्नी बच्चों की पढाई के लिए गया के चंदौती में किरायेकेमकान में रहती थी.

शव का अंतिम संस्कार गया बिष्णुपद में होगा. माता पिता दोनों जीवित हैं. तीन भाई और एक बहन हैं. बोकनारी गांव गया से आठ किलोमीटर की दूरी पर है. यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी कीचड़भरा है. घर तक जाने में प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें