बोधगया: हरलीकला गांव में जमीन के लेन-देन के मामले में हुई मारपीट में घायल रामवृक्ष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के पुत्र महेश यादव ने बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें गांव के ही सुरेश सिंह व सुबोध सिंह को आरोपित बनाया गया है. महेश ने कहा है कि छह कट्ठा जमीन के बदले उसके पिता ने सुरेश सिंह को 70 हजार रुपये दिये थे.
पर, काफी दिन गुजरने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. इस बात को लेकर वह सुरेश के घर गये व जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा. इसी बात पर उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. इलाज के लिए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी.