बोधगया: चेरकी थाने की पुलिस ने वर्ष 2008 से गायब संतोष मांझी को कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) से बरामद किया है. वह चेरकी थाना क्षेत्र के प्रमोद दास गुप्ता नगर निवासी महेंद्र मांझी का पुत्र है. संतोष 2008 में चार लड़कों के साथ घर से गायब हो गया था.
लेकिन, कुछ दिन के बाद तीन लड़के वापस लौट आये थे. इसमें कुल्लू पुलिस से सहयोग लिया गया. चेरकी थानाध्यक्ष एसके राहुल ने बताया कि गुप्त सूचना पर संतोष के भाई व एक पुलिसकर्मी को कुल्लू भेजा गया था. वहां संतोष को एक फल बागान में काम करते पाया गया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में बोधगया थाना क्षेत्र के लारपुर (जगदीशपुर) निवासी तुलसी मांझी के पुत्र संजय मांझी पर संतोष को कुल्लू भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि संतोष को इतने दिनों तक अपने कब्जे में रखने के आरोप में कुल्लू निवासी सन्नी मैडम नामक महिला पर भी प्राथमिकी की गयी है. पुलिस ने लारपुर में संजय मांझी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की है लेकिन, वह फरार मिला.