14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ हाइस्कूल के प्रिंसिपल पर लटकी जांच की तलवार

गया: गुरुआ हाइस्कूल के प्रिंसिपल छात्रों से अवैध वसूली के मामले में घिर गये हैं. उनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिया है. साथ ही तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित कर दिया गया है. जांच टीम को 24 अगस्त को ही लोक निवारण केंद्र को अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया […]

गया: गुरुआ हाइस्कूल के प्रिंसिपल छात्रों से अवैध वसूली के मामले में घिर गये हैं. उनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिया है. साथ ही तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित कर दिया गया है. जांच टीम को 24 अगस्त को ही लोक निवारण केंद्र को अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

बीते दिनों लोक निवारण में हाइस्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की गयी थी. आरोप लगाया गया था कि प्रिंसिपल विद्यार्थियों से विभिन्न मदों के नाम पर अवैध वसूली करने में जुटे हैं. नौवीं में एडमिशन के नाम पर 200 रुपये व 10वीं में सेशन के नाम पर 200 रुपये वसूल रहे हैं. यही नहीं एसएलसी के लिए छात्रों को अलग से रुपये देने पड़ रहे हैं. इस बात से छात्र व उनके अभिभावक काफी त्रस्त थे. हालांकि, अभिभावकों ने इस बात का विरोध भी किया, पर प्रिंसिपल के व्यवहार व अवैध वसूली में कोई सुधार नहीं हुआ. यही नहीं उनके खिलाफ लंबे समय से छात्रवृत्ति, पोशाक की मद में सरकार की ओर से मिलनेवाले धन का गबन करने का भी आरोप है.

साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर में हेरफेर किये जाने की भी शिकायत है. लोगों की शिकायत को गंभीर श्रेणी में रखते हुए लोक शिकायत निवारण ने मामले की सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तिथि तय कर दी है. साथ ही उसने शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है. इधर, शिक्षा विभाग ने मामले में तेजी दिखाते हुए जांच टीम गठित कर दी है. जांच टीम को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सुरेश चौधरी ने बताया कि जांच के बाबत पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में अन्य मामलों की जांच के अलावा स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति की जांच 2012 से लेकर अबतक की जानी है. इस आदेश के जारी होते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी है. सूत्रों का कहना है कि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ लंबे समय से शिकायत आ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें