Advertisement
शराब नहीं बनाने की शपथ, जला दिये गैलन-बरतन
बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपोखरा दलित टोले के लोगों की पहल मानपुर : ‘जब जागो तब सवेरा’ को चरितार्थ करते हुए बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपोखरा दलित टोले के लोगों ने रविवार को शराब बनाने के उपकरण जला कर शराब नहीं बनाने व बनानेवालों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की कसमें खायीं. उल्लेखनीय है कि […]
बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपोखरा दलित टोले के लोगों की पहल
मानपुर : ‘जब जागो तब सवेरा’ को चरितार्थ करते हुए बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपोखरा दलित टोले के लोगों ने रविवार को शराब बनाने के उपकरण जला कर शराब नहीं बनाने व बनानेवालों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की कसमें खायीं. उल्लेखनीय है कि सूर्यपोखरा शराब बनाने व बेचने के बारे में काफी कुख्यात रहा है. पुलिस भी वहां छापेमारी करने से पहले तीन बार सोचती थी. सुरक्षाबलों की भारी-भरकम फौज के साथ ही पुलिस आगे बढ़ सकी. सूबे में शराबबंदी की घोषणा के बाद भी वहां के लोगों ने शराब बनाने व बेचने का धंधा नहीं छोड़ा.
लेकिन, बुनियादगंज थाने के कर्मचारी व कुछ समाजसेवियों ने सूर्यपोखरा में जनजागरूकता अभियान चला कर लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक किया. इसी का परिणाम है कि रविवार को सूर्यपोखरा के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने अपने-अपने घरों से शराब बनानेवाले उपकरण को एक जगह लाकर आग लगा दिया और उसी आग की लौ को साक्षी मानक कर शराब नहीं बनाने व नहीं पीने-पिलाने की शपथ ली. इसके बाद टोले में पांच सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया. कमेटी के सदस्य मुहल्ले में शराब के बारे में जानकारी लेंगे.
यदि किसी घर में शराब बनायी या बेची जाती है, तो कमेटी विरोध करेगी. इसके बाद भी रोक नहीं लगायी जाती है, तो कमेटी के सदस्य पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवायेंगे. इस मौके पर कारू मांझी, जितेंद्र मांझी, रामबाबू मांझी, श्यामबाबू मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पटवा, दीपक स्वर्णकार, मुन्ना खटीक व अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं, दूसरी तरफ शपथ की पहल के बाद दो-तीन घंटे बाद बुनियादगंज थाने की पुलिस ने मुहल्ले में आकर सभी घरों की जांच की. बुनियादगंज थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मुहल्लेवालों की इस जागरूकता पर सभी को बधाई है. उम्मीद है लोग शपथ का ध्यान रखेंगे और पुलिस को कार्रवाई के लिए वहां जाने की नौबत नहीं आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement