11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष के तबादले की उठी मांग

टिकारी . राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की बैठक शुक्रवार को बुढ़वा महादेव स्थान के कमेटी हॉल में हुई. इस दौरान पार्टी नेता पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गयी. राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भारती के साथ टिकारी पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार व गिरफ्तार करने के मामले में थानाध्यक्ष के तबादले की […]

टिकारी . राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की बैठक शुक्रवार को बुढ़वा महादेव स्थान के कमेटी हॉल में हुई. इस दौरान पार्टी नेता पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गयी. राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भारती के साथ टिकारी पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार व गिरफ्तार करने के मामले में थानाध्यक्ष के तबादले की मांग की गयी. नेताओं ने कहा कि यदि पांच दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पुलिस के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अलखदेव सिंह ने की. इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष मो आसीर, युवा जिलाध्यक्ष विजय चंद्रवंशी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रजापति, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक राम, श्रमिक सेल के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, हम नेता रामेश्वर यादव, सिद्धेश्वर यादव, सुभाष यादव, डाॅ मुद्रिका प्रसाद नायक, बंटी यादव, नाहिद अख्तर, विनोद शर्मा व कविंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

इधर टिकारी पुलिस के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान अमित गुंजन, घनश्याम कुमार, रामरूप दास व रामबली प्रसाद ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें