बोधगया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित फुटबॉल मैच में पालि विभाग की टीम ने एक गोल से भूगोल विभाग को हरा दिया. फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में पालि विभाग की टीम ने पहला गोल किया.
इस बीच भूगोल विभाग की टीम ने भी एक गोल दाग कर बराबरी कर ली. लेकिन थोड़ी ही देर बाद पालि की टीम ने दूसरा गोल कर 2-1 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भूगोल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल दाग कर बढ़त बना ली.
पर, पालि विभाग की टीम ने फिर से दो गोल दाग कर 4-3 की निर्णायक बढ़त बना ली व मैच जीत लिया. उधर, क्रिकेट में कॉमर्स विभाग की टीम ने श्रम एवं समाज कल्याण विभाग को फाइनल मैच में तीन विकेट से हरा कर चैंपियन बना. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जंतु विज्ञान की टीम ने कॉमर्स विभाग को 25-15, 25-15 के सीधे सेटों में हरा कर जीत का परचम लहराया.