13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं आयी आरजू और मिन्नत अवैध कब्जा तोड़ता गया बुलडोजर

गया: शहर से अतिक्रमण हटाने के तीसरे दिन जीबी रोड से नयी गोदाम तक सड़क के किनारे नगर निगम की जमीन पर कराये गये निर्माण को हटाया गया. कई जगह अधिकारियों व पुलिसवालों को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का रुख व पुलिस बल को देख कर लग […]

गया: शहर से अतिक्रमण हटाने के तीसरे दिन जीबी रोड से नयी गोदाम तक सड़क के किनारे नगर निगम की जमीन पर कराये गये निर्माण को हटाया गया. कई जगह अधिकारियों व पुलिसवालों को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का रुख व पुलिस बल को देख कर लग रहा था कि उनमें कोई रूकनेवाला नहीं है. हालांकि, अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को रोकने की काफी कोशिश हुई, कई जगह से उन्हें फोन आये, पर कोई फायदा नहीं हुआ. अधिकारियों ने सभी को गोलमटोल जवाब देकर टाल दिया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला. जिलाधिकारी कुमार रवि ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि शहर को अतिक्रमणमुक्त किया जाये. अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अगर किसी ने निर्माण किया, तो उससे जुर्माना वसूला जाये.
रोड पर मलबा रखने पर लगा जुर्माना
इधर, बुधवार को नगर निगम के रोड सरकार ने मकान का मलबा व बिल्डिंग मटेरियल रोड पर रखने के एवज में चार लोगों से जुर्माना वसूला. अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को आम लोग भी उग्र होते नहीं दिखे. ज्यादातर लोग नगर निगम के अधिकारी से आरजू-विनती करते नजर आये. सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम हाइकोर्ट के आदेश पर शुरू किया गया है. इसमें लोगाें को सहयोग करना चाहिए. प्रशासन इस बार हर रोड को अतिक्रमणमुक्त करा कर ही दम लेगा. इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर प्रखंड बीडीओ संजीव कुमार, सिटी मैनेजर सुरेंद्र राम व कोतवाली थानाध्यक्ष निहार भूषण के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे थे अधिकारी
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के अधिकारी व बीडीओ फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे थे. हर स्थिति से निबटने के लिए तैयारी रखी गयी थी. पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासन की ओर से आंसू गैस का भी इंतजाम किया गया था. बजाजा रोड से जैसे ही अतिक्रमण हटाओ दस्ता कोतवाली की ओर चला, तो केपी रोड के फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान हटाने लगे. 10 मिनट में पूरा केपी रोड खाली हो गया. जिस केपी रोड में पैदल चलना मुश्किल होता था, अब पूरा रोड खाली हो गया. कर्मचारियों को फुटपाथी दुकानदारों को हटाने में कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें