17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिला मान-सम्मान, तो खिले चेहरे, मां-बाप को भी गर्व

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए प्रतिभावान स्टूडेंट्स गया : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शनिवार को एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. शिक्षाविदों के हाथों सम्मान पानेवाले छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना नहीं था. उनके अभिभावक व शिक्षक भी काफी खुश थे. उन्हें अपने बच्चों पर गर्व हो रहा था. […]

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए प्रतिभावान स्टूडेंट्स
गया : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शनिवार को एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. शिक्षाविदों के हाथों सम्मान पानेवाले छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना नहीं था. उनके अभिभावक व शिक्षक भी काफी खुश थे.
उन्हें अपने बच्चों पर गर्व हो रहा था. समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, सीयूएसबी के प्रति कुलपति डाॅ ओपी राय, गया काॅलेज के प्रिंसिपल एमएस इसलाम, मगध यूनिवर्सिटी के वीसी के प्रतिनिधि परीक्षा नियंत्रक एनके यादव, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी, गया कॉलेज के आइटी डिपार्टमेंंट हेड एनपी सिंह, गया कॉलेज एमसीए के हेड आरकेपी यादव व समाजसेवी राजू वर्णवाल ने किया. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को जीवंत कर दिया. गया काॅलेज के एकता भवन में सम्मान समारोह 10 बजे से शुरू हुआ. इससे पहले शनिवार को भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराया और सम्मान सूची में अपना नाम दर्ज कराया.
करीब ढ़ाई घंटे तक रजिस्ट्रेशन का काम चलता रहा. इधर, मंच पर आसीन शिक्षाविद व साहित्यकारों को प्रभात खबर के स्थानीय संपादक ने शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने आतिथ्य भाषण में कहा कि परीक्षा में अव्वल आये विद्यार्थी आनेवाले दिनों में भी बेहतर करेंगे और बेहतर समाज व देश की उन्नति में अहम भूमिका निभायेंगे. इसके बाद एक-एक कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का दौर शुरू हुआ. यह सिलसिला शाम पांच बजे तक चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें