बोधगाया: मानव व्यापार पर रोक लगाने को लेकर लक्ष्य संस्था द्वारा बुधवार को परहंडा गांव में किशोरी दल ‘रौनक’ द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसमें ‘माइ गे माइ अब ना जाइब परदेश’ नाटक का मंचन हुआ.
इस अवसर पर हावर्ड विश्वविद्यालय की टीम व जेनेवा ग्लोबल की प्रोग्राम मैनेजर नीता मिंज ने जागरूकता लाने को लेकर मंचन किये गये इस नाटक की काफी सराहना की.
उन्होंने गांव वालों से अनुरोध किया कि बच्चियों को आगे बढ़ने व पढ़ने के लिए कम उम्र में शादी नहीं करें. उन्होंने गांव के लोगों से बाल व्यापार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध होने की भी अपील की. कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था के निर्देशक मनोज कुमार, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर रितु प्रिया, शोध व संवाद अधिकारी यामिनी, मनोज कुमार, रेस्क्यू को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद नोशाद आलम सहित अन्य शामिल हुए. नाटक का मंचन करने वाले किशोरियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया.