फूड प्रोडक्ट बेचनेवाले दुकानदार भी साफ-सफाई व रेटचार्ट दुरुस्त करने में जुटे रहे. ऑटोचालकों को भी कह दिया गया है कि वे आॅटो के साथ बाहर ही रहें. दो-दो बड़े साहब आ रहे हैं, उनके साथ दूसरे अधिकारी भी होंगे, तो कोई गलती नहीं होनी चाहिए. ये सब जीएम व डीआरएम के आने से पहले किया जा रहा है. पूरा संभव है कि शुक्रवार को रेलवे जंकशन पर कोई कमी नहीं दिखे. पर, यह भी सच है कि ऐसी व्यवस्था हर रोज नहीं रहती.
BREAKING NEWS
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व मुगलसराय डीआरएम आज करेंगे निरीक्षण, जंकशन पर सब दिखेगा चकाचक
गया: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) राजीव मिश्र व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार शुक्रवार को गया जंकशन का निरीक्षण करेंगे. दोनों अफसर विभिन्न कार्यालयों के अलावा प्लेटफॉर्मों व परिसर का भी जायजा लेंगे. अधिकारियों के आने की सूचना पाकर गया जंकशन के अधिकारी भागे-भागे नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को स्टेशन पर […]
गया: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) राजीव मिश्र व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार शुक्रवार को गया जंकशन का निरीक्षण करेंगे. दोनों अफसर विभिन्न कार्यालयों के अलावा प्लेटफॉर्मों व परिसर का भी जायजा लेंगे. अधिकारियों के आने की सूचना पाकर गया जंकशन के अधिकारी भागे-भागे नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार को स्टेशन पर साफ-सफाई, लाइट व पंखों की मरम्मत, डस्टबीन व ट्रैक की सफाई युद्धस्तर पर जारी रही. जंकशन परिसर में भी जगह-जगह आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement