ईद मुबारक कह कर एक-दूसरे से गले मिले आैर बधाइयां दीं. फिर एक-दूसरे के घर जाकर खाने-खिलाने का दौर शुरू हुआ. तरह-तरह की सेवइयां, बकरखानी, ड्राइ फ्रुट्स व फल के अलावा अन्य पकवान भी पराेसे गये. एक-दूसरे के घर आने-जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मुसलमान भाई इस दिन काे बड़ा पवित्र दिन मानते हैं.
इस दाैरान हर चाैक-चाैराहे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. स्टेडियम के बाहर भी डॉग स्कवायड की टीम रखी गयी थी. मसजिदाें के पास भी पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी थी. जिले के सभी प्रखंडों में ईद का त्योहार पूरे जश्न में मनाया गया़ इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बधाई दी़ बेलागंज व नगर प्रखंड क्षेत्रों में आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ ईद मना़ चाकंद कुंजड़ टोली मुहल्ले से इसलामिया काफिला के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह आयोजित हुआ़ इस अवसर पर इसलामिया काफिला ने जुलूस निकाला़ जुलूस कुंजड़टोली मुहल्ला, अंसारी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, करबला व चाकंद बाजार का भ्रमण किया़.
डुमरिया में ईद के मौके पर मंझौली के मसजिद, खैरा, बिकुआ कलां, नारायणपुर आदि स्थानों पर मसजिद को रंगीन पताकाें से सजाया गया. खिजरसराय स्थित बड़ी मसजिद, कुड़वा व सरौजी सहित अन्य स्थानों पर मसजिदों में अदा की गयी. ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. बथानी प्रखंड प्रमुख मनोज कुशवाहा, खिजरसराय जिला पर्षद सदस्य कुंदन राम ने ईद की बधाई दी. शेरघाटी के जामा मसजिद, काजीबाग, मदरसा महमुदिया, रमहमानिया, मसजिदे हमजा, शुमाली, नूरी मसजिद, खान मसजिद में विशेष नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गयी. शहर के चौक-चौराहों के अलावा काजी मुहल्ला, लोदी शहीद, रमना, गढ़ मुहल्ला, शुमाली, नयी बाजार, हमजापुर, सिहुली, बैदा आदि इलाकों में दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा़ बांकेबाजार में ईद शांति व भाईचारा के साथ संपन्न हुआ़ गुरुआ के भुरह गली मसजिद सहित कई जगहों पर ईद मिलन सामारोह आयोजित किया गया़ गुरारू के इंदिल, जमलापुर, रौदामठ, बरोरह आदि गांवों के ईद की नमाज अदा की गयी़ पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने मुसलिम भाइयों को ईद की बधाई दी़ बाराचट्टी में मुसलिम भाइयों ने ईद पर अमन, शांति व सद्भावना की दुआएं मांगी़ वजीरगंज में भी आपसी भाईचारे के साथ देश में सुख शांति बने रहे इसके लिए दुआ की़ युवा शक्ति की जिला इकाई की ओर से गेवालबिगहा बथान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष ओम यादव ने लोगों के बीच उपहार भी बांटे.