अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे निवर्तमान अध्यक्ष अमितेष प्रकाश 153 दूसरे स्थान पर रहे व महासचिव पद के लिए चुनाव लड़े निवर्तमान महासचिव पीएन उपाध्याय को 119 वोट प्राप्त हुए. बुधवार की सुबह सात बजे से एमयू परिसर स्थित मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में आयोजित मतदान प्रक्रिया में एमयू के कर्मचारियों ने विभिन्न पदों के लिए मैदान में खड़े उम्मीदवारों को मतदान किया. शाम चार बजे के बाद हुई मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी पीजी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने सभी उम्मीदवारों के समक्ष परिणाम की.
उन्होंने बताया कि 136 वोट लाकर रामरूप राम ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, जबकि 85 वोट के साथ शशि शेखर दूसरे स्थान पर रहे. इसी तरह 174 वोट के साथ धनंजय कुमार सहायक सचिव पद के लिए निर्वाचित किये गये. इस पद के लिए चुनाव लड़े कमल किशोर यादव दूसरे स्थान पर रहे व उन्हें 136 वोट प्राप्त हुए. संयुक्त सचिव पद पर 136 वोट के साथ रामजी सिंह ने कब्जा जमाया, जबकि 86 वोट के साथ नंदलाल यादव दूसरे स्थान पर रहे. कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र कुमार निर्वाचित किये गये.