ना के बाद थाइलैंड के प्रधानमंत्री
गया : भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद थाइलैंड के प्रधानमंत्री जेनरल (से.नि.) प्रयुत चान ओ चा ने कहा कि वह बोधगया आकर काफी अभिभूत हैं.वह पहली बार महाबोधि मंदिर आये हैं, जबकि उनकी पत्नी नारापोर्न चान ओ चान यहां कई बार आ चुकीं हैं. थाई पीएम ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ आकर काफी खुश हैं, यहां आकर बहुत अच्छा लगा. काफी दिनों से सपत्नीक यहां आने की इच्छा थी.
शनिवार की सुबह 10:25 बजे महाबोधि मंदिर पहुंचे थाई पीएम के साथ उनकी पत्नी नारापोर्न चान ओ चा (एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ चुलालोंगकॉन यूनिवर्सिटी, बैंकॉक), थाइलैंड के डिप्टी पीएम सोमकिद जाटूश्रीपितक, छह अन्य मंत्री सहित 54 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ गर्भगृह में बुद्ध मूर्ति के समक्ष मत्था टेका.
में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.