13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने बीडीओ को भेजी चिट्ठी, बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय उड़ाने की दी धमकी

बाराचट्टी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने गया जिले के बाराचट्टी के बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को पत्र भेज कर धमकाया है. झारखंड के गिरिडीह क्षेत्र के बारहमसिया से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि अगर 15 दिनों के अंदर बाराचट्टी छोड़ कर नहीं जाते हैं, तो […]

बाराचट्टी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने गया जिले के बाराचट्टी के बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को पत्र भेज कर धमकाया है. झारखंड के गिरिडीह क्षेत्र के बारहमसिया से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि अगर 15 दिनों के अंदर बाराचट्टी छोड़ कर नहीं जाते हैं, तो डायनामाइट लगा कर बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय को उड़ा दिया जायेगा. पत्र में प्रेषक के रूप में रवींद्र वर्मा, अंजनी कुमार सिन्हा व मंटू कुमार का नाम लिखा है. यह पत्र बुधवार को डाक के माध्यम से बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय पहुंचा.
इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. पत्र के बारे में बाराचट्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही डीएम कार्यालय को भी इससे अवगत करा दिया गया है. बाराचट्टी के थानेदार कमलेश शर्मा ने बताया कि बाराचट्टी में अब तक किसी भी पदाधिकारी को इस तरह की धमकी नहीं मिली थी, लेकिन बीडीओ को मिले धमकी भरे पत्र की जांच की जा रही है. फिलहाल, क्षेत्र में चौकसी भी बढ़ा दी गयी है. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व का काम है. इससे पहले भी इसी तरह के पत्र एयरपोर्ट ऑथोरिटी व रेलवे के एक अधिकारी को भेजा गया था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इधर, गुरारू में लेवी वसूलने गये तीन नक्सली धराये
कट्टा, कारतूस व नक्सली परचा बरामद
गया/गुरारू.गुरारू-रफीगंज सड़क निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर लेवी वसूलने गये तीन नक्सलियों को पुलिस ने एक कट्टे, दो कारतूस व नक्सली परचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दो दिनों से गुरारू व कोंच थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि टिकारी डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कोंच-गुरारू थानों की पुलिस व एसएसबी द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान सड़क निर्माण कंपनी के फाफर गांव स्थित बेस कैंप पर लेवी के रुपये वसूलने पहुंचे नक्सलियों को पकड़ा गया है. इनमें कोंच थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव का संजय यादव, लक्ष्मण बिगहा का अनिल यादव व आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव का बैजनाथ यादव शामिल है. गुरारू के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरारू-रफीगंज रोड निर्माण में लगा प्रमोद कंस्ट्रक्शन का बेस कैंप फाफर गांव में है.यहीं से नक्सलियों को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें