12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकेबाजार में नक्सली हमला : पुल के बेस कैंप पर किया विस्फोट, मजदूरों को पीटा

बांकेबाजार/इमामगंज: गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढोंगिला-बथान के पास मंगलवार की देर रात करीब 30-35 की संख्या में आये प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने मोरहर नदी पर बन रहे पुल के बेस कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दर्जनों राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद मजदूरों […]

बांकेबाजार/इमामगंज: गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढोंगिला-बथान के पास मंगलवार की देर रात करीब 30-35 की संख्या में आये प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने मोरहर नदी पर बन रहे पुल के बेस कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दर्जनों राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद मजदूरों के साथ मारपीट कर मिक्सिंग मशीन व जेनेरेटर में आग लगा दी.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 10 बजे महिलाओं व पुरुषों का एक नक्सली दस्ता मोरहर नदी पर बन रहे पुल के बेस कैंप पर पहुंचा. मौके पर पहुंचने के साथ ही नक्सलियों ने विस्फोट व फायरिंग शुरू कर दी. आसपास के लोगों में दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग भी की. मजदूरों को मारने-पीटने के बाद नक्सलियों ने मिक्सिंग मशीन व जेनेरेटर में आग लगा दी. जाते-जाते नक्सलियों ने कुछ पोस्टर भी गिराये. इन पोस्टरों पर नक्सलियों ने मजदूरों को 500 रुपये मजदूरी देने, खजूरिया नदी पर पुल बनवा रहे ठेकेदार व उनके सहयोगियों की संपत्ति जब्त करने आदि जैसी बातें लिखी हैं.

नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए हुई छापेमारी : इधर, घटना के बाद मजदूरों ने ठेकेदार इश्तियाक अहमद को सूचना दी. लुटुआ सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. सीआरपीएफ के जवानों ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन भी की. हालांकि, कोई पकड़ में नहीं आया. जानकारी मिलने के बाद बांकेबाजार थाना प्रभारी अशोक चौधरी भी मौके पर पहुंचे. नक्सलियों की पिटाई से घायल मजदूर अशराफुल, मनरूफ, सबमुल व शमशाद को पीएचसी में भरती करवाया गया. थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करायी है. गौरतलब है कि ढोंगिला-बथान के पास मोरहर नदी पर बन रहे पुल पर कई बार नक्सलियों ने लेवी को लेकर हमला किया है, मौके पर रहे मजदूरों को मारा-पीटा है. इस कारण पुल के कामकाज की गति कभी तेज नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें