सचदेवा परिवार से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के पशुपालन सह मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह
कहा, गया में नहीं बिगड़ने दी जायेगी सुरक्षा व्यवस्था
गया : पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा (आदित्य के पिता) के स्वराजपुरी रोड स्थित आवास पर शनिवार की शाम पहुंचे बिहार सरकार के पशुपालन सह मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आदित्य हत्याकांड की जांच में कोई चूक व लापरवाही नहीं होगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने आदित्य के परिजनों को सांत्वना दी.
पुलिस का काम सराहनीय
वजीरगंज विधायक ने कहा कि सरकार व प्रशासन आदित्य के परिजनों के साथ है. उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड्स उपलब्ध करा दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात मानपुर के पूर्व उपप्रमुख हसनु के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी हुई.
इसके बाद उन्होंने गया एसएसपी गरिमा मलिक से बात की. घटना के बाद पुलिस ने जिस तरीके से काम किया है और हत्यारे को पकड़ लिया है, वह काफी सराहनीय है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. मंत्री ने नीतीश कुमार का संदेश सुनाया कि सुशासन के आड़े जो कोई आयेगा, वह बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का. समझाैता किसी से नहीं होगा. श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि गया में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी.