10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टारगेटेड मर्डर. आदित्य को तीन फुट की दूरी से मारी गोली

गया: पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा को तीन से चार फुट की दूरी से गोली मारी गयी थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गोली आदित्य के सिर के पिछले हिस्से में लगी थी और खोपड़ी के अंदर कई टुकड़ों में बंट गयी. […]

गया: पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा को तीन से चार फुट की दूरी से गोली मारी गयी थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गोली आदित्य के सिर के पिछले हिस्से में लगी थी और खोपड़ी के अंदर कई टुकड़ों में बंट गयी. शनिवार को आदित्य सचदेवा की मौत के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में डॉ पी शेखर ने लिखा है कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी थी और यह तीन से चार फुट की दूरी से चलायी गयी थी. डॉक्टर ने आदित्य की मौत व पोस्टमार्टम किये जाने के बीच की समयावधि का भी उल्लेख किया है.
..तो कार के पीछे खड़े होकर चलायी गयी थी गोली ?
शनिवार की रात गया-डोभी रोड में गाड़ी ओवरटेक करने व साइड नहीं देने के मुद्दे पर हुए विवाद के बाद आदित्य सचदेवा को गोली मारी गयी थी. इसमें आदित्य स्विफ्ट ब्रांड की कार की पिछली सीट पर अपने दोस्तों के बीच में बैठा था. कहा जा रहा है कि झगड़े के बाद कार भगाने के दौरान पीछे से गोली चली, जो कार के शीशे को भेदती हुई आदित्य के सिर में जा लगी. सवाल यह उठता है कि कार के भागने व गोली चलानेवाले व्यक्ति के बीच की दूरी तब तक महज तीन फुट ही रही होगी या फिर खड़ी कार में ही गोली चलानेवाले व्यक्ति ने निशाना साध कर आदित्य को टारगेट कर गोली चलायी ? कार के शीशे व पिछली सीट की दूरी के साथ ही गोली चलानेवाले व्यक्ति की दूरी महज तीन से चार फुट ही बतायी जा रही है, इस कारण कयास लगाया जा रहा है कि गोली चलानेवाले व्यक्ति ने कार के काफी करीब खड़े होकर गोली चलायी होगी, जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी. अब हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव से पूछताछ के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर पुलिस शुक्रवार की सुबह रॉकी यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
आदित्य के दोस्तों को मिले बॉडीगार्ड
गया. आदित्य सचदेवा हत्याकांड के चारों चश्मदीद दोस्तों (आदित्य के साथ चारों कार में सवार थे) को पुलिस ने बॉडीगार्ड मुहैया करा दिया है. आदित्य के चारों दोस्तों में नासिर हुसैन, कैफी, आयुष व अंकित को एक-एक गार्ड दिये गये हैं, ताकि आरोपित इन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सके. एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है. मालूम हो कि आदित्य के ये चारों दोस्त हत्याकांड के अहम गवाह हैं और कोर्ट में धारा-164 के तहत उनका बयान भी लिया गया है.
नक्सलियों से खतरा बता लिया लाइसेंस
नयी दिल्ली. रॉकी ने जिस पिस्टल से आदित्य की हत्या की, उसका लाइसेंस िदल्ली से इस आधार पर लिया था कि वह झारखंड के नक्सलग्रस्त इलाके का है और उसे जान का खतरा है. िदल्ली पुलिस के लाइसेंस यूनिट के सूत्रों ने बताया कि 2013 में आवेदन करते समय रॉकी ने लिखित में दिया ‌था कि वह झारखंड के चतरा जिले का है व रमैया कंस्ट्रक्शन प्रा लि में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. रॉकी ने बताया कि वह नक्सलियों के डर से िदल्ली में रह रहा है, उसे डर है कि वह उस पर हमला कर सकते हैं.
आदित्य के परिजनों ने की सीबीआइ जांच की मांग
गया. सचदेवा परिवार ने आदित्य हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है. परिवार के सदस्यों का एकसुर में कहना है कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उसकी भूमिका पहले दिन से टालमटोल व लीपापोती करनेवाली रही है. हालांकि, बिंदी यादव व रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बाद मनोरमा देवी के घर में छापेमारी कर सील करने में पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखायी है. बावजूद इसके सचदेवा परिवार को पुलिसियाजांच में भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि हो सकता है कि मनोरमा देवी भी गिरफ्तार हो जाएं और मामले में सुनवाई भी हो, पर अंत में केस में कोई निष्कर्ष ही न निकले और सभी आरोपित मामूली सजा काट कर बाहर निकल आएं. श्यामसुंदर सचदेवा व उनके परिजनों के अनुसार, आदित्य की हत्या के बाद परिवार के सामने एेसी कई परिस्थितियां सामने आयी हैं, जिनसे उनका पुलिस पर भरोसा नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि पुलिस का रवैया सहयोगात्मक है ही नहीं. वह छोटी-छोटी बात के लिए उन्हें परेशान कर रही है. आदित्य के परिजनों ने कई ऐसे कारण बताये हैं, जिनकी वजह से उन्हें पुलिस की भूमिका पर भरोसा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें