गया. जंकशन स्थित टिकट काउंटर से टिकट लेने के लिए लाइन में लगने के दौरान बुधवार को यात्रियों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट व हल्ला-गुल्ला सुन कर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने मौके से उन्हें हटाया और मामले को शांत कराया. पता चला है कि टिकट लेने के लिए कुछ युवक लाइन में लगे थे. इसी दौरान कुछ युवक दूसरे यात्रियों से पैसा लेकर टिकट कटा रहे थे. मना करने पर दोनों गुट उलझ गया. मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने उन्हें लाइन से बाहर निकाल दिया.
इसके बाद भी युवक आपस में भिड़ गये. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन या शिकायत नहीं मिली है.
मामले की जानकारी भी नहीं है. जानकारी के अनुसार, सभी युवक स्टेशन के पास के ही रहनेवाले हैं. उल्लेखनीय है कि स्टेशन परिसर व ट्रेनों में सीट के लिए आये दिन मारपीट व विवाद होता है. पिछले दिनों औरंगाबाद के कुछ युवक टीटीइ से ही उलझ गये थे. उसके अगले ही दिन हटिया-पटना एक्सप्रेस में सीट के लिए मारपीट हो गयी थी.