गया : जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 20 नवंबर, 2013 की सुबह डॉ चंद्रशेखर प्रसाद के साथ मारपीट, हंगामा व तोड़-फोड़ करने के मामले के आरोपित गया की मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव सहित सात लोगों की गिरफ्तारी का आदेश पुलिस प्रशासन ने जारी किया है.
सूचना है कि मेयर व उनके पति की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की रात पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लेकिन, सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार, इस मामले में 29 दिसंबर, 2013 को सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने अपनी जांच रिपोर्ट सिटी एसपी को सौंप दी थी. इसके बाद सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने इस मामले की जांच की.
सिटी एसपी ने मेयर, उनके पति सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश देते हुए सुपरविजन रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. इस मामले में चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी गांव के रहनेवाले रवींद्र यादव, भोली यादव व उसके बेटे दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुका है.
क्या है मामला : जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कंडी की एक मरीज की मौत के बाद 20 नवंबर, 2013 की सुबह परिजनों ने डॉक्टरों व अस्पतालकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार करते हुए मारपीट, हंगामा एवं अस्पताल में तोड़-फोड़ की थी.
मारपीट में डॉ चंद्रशेखर प्रसाद घायल हो गये थे. घायल डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद के फर्द बयान पर कोतवाली थाने में मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव सहित अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 353, 452, 380, 354, 504, 506, 427 और बिहार मेडिकल सर्विस इंस्टीटय़ूशन एंड पर्सन प्रोटेक्शन एक्ट की धारा-4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.