गया: गांधी मैदान में 19 जनवरी की संकल्प रैली को लेकर जदयू नेता जन संपर्क व नुक्कड़ सभा कर रहे हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की ओर से गांधी मैदान से महिला जागरूकता रथ को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.
पहले दिन यह रथ चंदौती व मानपुर प्रखंड में जाकर विभिन्न गांवों का दौरा कर महिलाओं को रैली में आने का न्योता दिया.
शनिवार को रथ परैया, गुरारू व गुरुआप्रखंडों में जायेगा. रथ को विधायक ज्योति देवी व जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अमिता सिन्हा, विभा देवी आदि ने झंडा दिखाकर रवाना किया.