19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार छात्र संघ का चुनाव कराये, नहीं तो आंदोलन

अभाविप कार्यकारी परिषद के बैठक में बोले छात्र नेता गया : प्रदेश सरकार छात्र संघ का चुनाव जल्द करायें, अन्यथा छात्र आंदोलन का सामना करने के लिए भी तैयार रहे. सरकार छात्र संघ के चुनाव से अपना मुंह नहीं माेड़ सकती. यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने प्रदेश […]

अभाविप कार्यकारी परिषद के बैठक में बोले छात्र नेता
गया : प्रदेश सरकार छात्र संघ का चुनाव जल्द करायें, अन्यथा छात्र आंदोलन का सामना करने के लिए भी तैयार रहे. सरकार छात्र संघ के चुनाव से अपना मुंह नहीं माेड़ सकती. यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक के दूसरे दिन कहीं.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिन विश्वविद्यालयों में चुनाव कराया गया है, वहां विद्यार्थी परिषद अपनी परचम लहराया है. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र प्रताप ने कहा कि जेएनयू की घटना वामपंथियों की कुटिल चाल है. हमेशा से जेएनयू जैसे संस्थान भारत विरोधी ताकतों के निशाने पर रह हैं. देश विरोधी नीति का समर्थन करना वामपंथियों का स्टैंड रहा है. विद्यार्थी परिषद वामपंथियों के गढ़ में उनके भारत विरोधी रवैये को चुनौती दिया है. इनके हर भारत विरोधी गतिविधि का जवाब देशभक्तों ने प्रभावी तौर पर दिया है. प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि सरकार छात्र संघ का चुनाव कराने से कतरा रही है. छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किसी को अधिकार देना नहीं चाहती.
विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छात्रों के हित को दरकिनार कर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. बैठक में डॉ रूपेश कुमार, दीपचंद गुप्ता, अमित छोटी, मधुरेंद्र मनोहर, मुकेश सिन्हा, अश्विनी कुमार, सौरभ कुमार, रचित कुमार, वागेश कुमार, मंतोष कुमार, सत्यम कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुमार व चंदवल गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें