13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में ऑनलाइन आवेदन अब सात तक

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 2016-17 एकेडमिक सेशन के लिए पटना व गया कैंपस में विभिन्न पाठ्यक्रमाें में नामांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ा कर सात मई कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रणब कुमार सरकार ने बताया कि छात्राें व अभिभावकाें के अनुराेध पर ऐसा निर्णय लिया […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 2016-17 एकेडमिक सेशन के लिए पटना व गया कैंपस में विभिन्न पाठ्यक्रमाें में नामांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ा कर सात मई कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रणब कुमार सरकार ने बताया कि छात्राें व अभिभावकाें के अनुराेध पर ऐसा निर्णय लिया गया है.
सीयूएसबी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी के निर्णय से उन छात्राें काे भी लाभ हाेगा, जाे किसी कारणवश अब तक अॉनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं.
बिहार व झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, आेड़िशा व देश के उत्तर-पूर्वी राज्याें में उच्च शिक्षा के इच्छुक स्टूडेंट्स काे इसका लाभ मिलेगा. पीआरआे ने बताया कि इस वर्ष 38 विषयाें के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. पीआरआे ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन 28 व 29 मई, 2016 काे सेंट्रल यूनिवर्सिटी अॉफ साउथ बिहार इंट्रेंस टेस्ट (सीयूएसबेट) के नाम से अॉनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा देशभर में 62 केंद्रों पर आयोजित होगी. अॉनलाइन प्रवेश परीक्षा का परिणाम तीन जून काे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. नामांकन के लिए पूरी जानकारी www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है. छात्राें काे अॉनलाइन आवेदन में दिक्कत हाे, ताे यूनिवर्सिटी के टेलीफाेन नंबर 0612-2226538/ 2784110/114 (पटना कैंपस) व 0631-2210224 (गया कैंपस) से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें