13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में टायर फटने से बस पलटी, चार बरातियों की मौत

गोह के भुरकुंडा टोला सिंदुरिया गांव से फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता गांव गयी थी बरात कोंच : गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता से शनिवार को बरातियों को लेकर लौट रही एक सिटी राइड बस टायर फटने गया-गोह मार्ग पर बेदौली व जैतिया गांव के बीच सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी गयी. इस […]

गोह के भुरकुंडा टोला सिंदुरिया गांव से फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता गांव गयी थी बरात
कोंच : गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता से शनिवार को बरातियों को लेकर लौट रही एक सिटी राइड बस टायर फटने गया-गोह मार्ग पर बेदौली व जैतिया गांव के बीच सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी गयी. इस हादसे में बस में सवार करीब 50 बरातियों में से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का कोंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के भुरकुंडा टोला सिंदुरिया गांव से मोहन लाल के बेटे की बरात सिटी राइड बस से फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता गांव गयी थी. शनिवार को लौटने के दौरान गया-गोह मार्ग पर बेदौली व जैतिया के बीच बस के आगे का एक टायर ब्लास्ट कर गया. टायर फटते ही ड्राइवर बस से कूद गया.
इसके बाद बस सड़क के किनारे गड्ढे (सूखी पइन) में पलट गयी. बस में करीब 50 बराती सवार थे. हादसे में चार बरातियोें की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक बराती घायल हो गये. बस पलटते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गये और घायलों को कोंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डाॅ संगीता रंजन, डाॅ श्रीनिवास व डाॅ शशिकांत ने सभी घायलों का इलाज किया और गंभीर रूप से घायल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
इस दुर्घटना में भुरकुंडा गांव के संतोष दूबे के 10 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार, कृष्णा मांझी के 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार व गया जिले के कोंच प्रखंड के खजुरी गांव के गुलाबचंद दास के 18 वर्षीय पुत्र छोटू दास की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 25 वर्षीय एक घायल युवक ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. उक्त युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मगध मेडिकल अस्पताल में 21 घायलों की सूची दर्ज की गयी है.
इस बारे में कोंच थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बस पलटने की घटना में मौके पर मरे तीनों युवकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है. सभी के परिजनों को सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें