13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट डायरेक्टर को बम से उड़ाने की नक्सली धमकी

बोधगया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पत्र भेज कर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसकी पुष्टि सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार की शाम की. धमकी भरा पत्र मिलने से एयरपोर्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसएसपी गरिमा मलिक सहित कई पुलिस अधिकारियों ने […]

बोधगया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पत्र भेज कर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसकी पुष्टि सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार की शाम की. धमकी भरा पत्र मिलने से एयरपोर्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसएसपी गरिमा मलिक सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माओवादियों के नाम से भेजे गये पत्र में डायरेक्टर से कहा गया है कि अपनी जान-माल की सलामती चाहते हो, तो एयरपोर्ट छोड़ कर चले जाओ, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. धमकी देनेवाले माओवादियों ने पत्र में अपने नाम रवींद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह व मंटू कुमार लिखे हैं और पता झारखंड इलाके का दिया है. डाक के जरिये धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों में दहशत है.

डायरेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी के वरीय अधिकारियों को दी वइस घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अवकाश कुमार से संपर्क किया.

एसएसपी व सिटी एसपी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. िसटी एसपी ने बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. गंभीरता से छानबीन की जा रही है. इधर, इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर से बातचीत करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया.
झारखंड के बॉर्डर पर छापेमारी
सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भाकपा माओवादी के नाम पर एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी भरे पत्र को भेजने के मामले में झारखंड इलाके में छानबीन की जा रही है. पत्र में माओवादियों ने अपने नामों का भी खुलासा किया है. साथ ही, झारखंड इलाके का पता दिया है. इस आधार पर झारखंड बॉर्डर पर तहकीकात की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि इस धमकी देने के पीछे कौन से कारण हो सकते हैं, इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें