पुलिस सूत्रों के अनुसार, माओवादियों के नाम से भेजे गये पत्र में डायरेक्टर से कहा गया है कि अपनी जान-माल की सलामती चाहते हो, तो एयरपोर्ट छोड़ कर चले जाओ, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. धमकी देनेवाले माओवादियों ने पत्र में अपने नाम रवींद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह व मंटू कुमार लिखे हैं और पता झारखंड इलाके का दिया है. डाक के जरिये धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों में दहशत है.
डायरेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी के वरीय अधिकारियों को दी वइस घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अवकाश कुमार से संपर्क किया.
एसएसपी व सिटी एसपी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. िसटी एसपी ने बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. गंभीरता से छानबीन की जा रही है. इधर, इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर से बातचीत करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया.