13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों की सेवा में अब लगेंगे स्मार्ट पुलिसकर्मी

अंगरेजी व अन्य भाषाओं के जानकार पुलिसवाले करेंगे पर्यटकों का मार्गदर्शन गया : बोधगया व गया आनेवाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को बोधगया में पर्यटक पुलिस केंद्र का शुभारंभ किया गया. एसएसपी गरिमा मलिक ने इस केंद्र का उद्घाटन किया. फिलहाल इस केंद्र में अंगरेजी व हिंदी […]

अंगरेजी व अन्य भाषाओं के जानकार पुलिसवाले करेंगे पर्यटकों का मार्गदर्शन
गया : बोधगया व गया आनेवाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को बोधगया में पर्यटक पुलिस केंद्र का शुभारंभ किया गया. एसएसपी गरिमा मलिक ने इस केंद्र का उद्घाटन किया. फिलहाल इस केंद्र में अंगरेजी व हिंदी बोलनेवाले दो महिला व दो पुरुष जवान तैनात किये गये हैं.
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि पर्यटक पुलिस केंद्र में अंगरेजी व हिंदी के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं के जानकार जवान तैनात किये जायेंगे. पंचायत चुनाव के बाद इस केंद्र में तैनात होनेवाले जवानों को विदेशी भाषाओं की जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी.
केंद्र में तैनात जवानों की ड्यूटी में यह शामिल होगा कि वे बोधगया आनेवाले (मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर क्षेत्र) देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों का मार्गदर्शन करें व उनकी समस्याओं के निदान करें. ट्रेनिंग के बाद जवान पर्यटकों से उनकी भाषा या अंगरेजी में बातचीत कर पायेंगे व उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे. पर्यटकों को बोधगया के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों, होटलों व रेस्टोरेंट के बारे में भी जानकारी मुहैया करायेंगे. एसएसपी ने बताया कि चुनाव के बाद गया एयरपोर्ट, विष्णुपद मंदिर व जंकशन पर भी इन प्रशिक्षित जवानों को तैनात करने की तैयारी है
इसके अलावा पर्यटन पुलिस के लिए अलग ड्रेस कोड पर भी विचार किया जा रहा है. फिलहाल, पर्यटक पुलिस केंद्र में तैनात जवानों की मॉनीटरिंग स्थानीय थाने के माध्यम से की जायेगी. गौरतलब है कि बोधगया में पर्यटन थाना खोलने की योजना काफी दिनों से लंबित है. इसको लेकर बोधगया आनेवाले पर्यटकों में भी असंतोष दिखता है.
केंद्र के उद्घाटन के मौके पर महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (अभियान) मनोज कुमार यादव, बोधगया एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर नरेश कुमार व एनजीओ से जुड़े कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें