गया: फल्गु किनारे विष्णुपद मंदिर के पास बना नया श्मशान अब तक चालू नहीं हो सका. पहले अच्छाई के लिए इसे बनाया गया, अब इसमें खामियों का हिसाब हो रहा है. नवनिर्मित श्मशान में पहले ही खर्च हो चुके आम लोगों के 45 लाख रुपये के हिसाब-किताब को नजरअंदाज कर अब फिर से एक नये श्मशान की तैयारी शुरू हो रही है. जनता को यह बताये बिना ही कि श्मशान के नाम पर उसके हाल के निवेश (निर्माण खर्च) का क्या होगा.
शनिवार को नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की मौजूदगी में इंजीनियरों के साथ बैठक की. नगर निगम के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में करीब 10 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को भेजने पर चर्चा हुई. इन योजनाओं का तैयार किये गये प्राक्कलन की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि फल्गु किनारे जीर्ण-शीर्ण हो चुके श्मशान घाट व आसपास के पड़े भू-खंड को एक करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
श्मशान घाट में 20 फुट लंबे व 50 फुट चौड़े तीन-तीन शेड बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि शहर स्थित दिग्घी तालाब का सौंदर्यीकरण करीब सवा करोड़ रुपये से होगा. इसमें तालाब में मोटर वोटिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण भी कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता विनोद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर उपस्थित थे.