गया: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगा-पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग पर भाकपा-माले गुरुवार को डीएम ऑफिस के समक्ष धरना देगी व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगी. यह जानकारी माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने दी.
श्री कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दंगा-पीड़ितों के लिए बनाये गये राहत शिविरों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
वहीं, ठंड से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. माले की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर दंगा-पीड़ितों की सहायता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों से कंबल-कपड़ा व राहत कोष संग्रह किया जा रहा है. गया में गुरुवार के प्रदर्शन के बाद राहत कार्य शुरू किया जायेगा.