Advertisement
मेयर व आयुक्त ने माना शहर में है पेयजल संकट
गरमी की शुरुआत में ही शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान पर अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान नगर आयुक्त ने शहर के ड्राइ जोन में पाइपलाइन विस्तार की योजना के बारे भी बताया. गया : नगर निगम स्टैंडिंग […]
गरमी की शुरुआत में ही शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान पर अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान नगर आयुक्त ने शहर के ड्राइ जोन में पाइपलाइन विस्तार की योजना के बारे भी बताया.
गया : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पेयजल संकट का मामला छाया रहा. मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक ने माना कि वास्तव में शहर में पेयजल की गंभीर समस्या है. कमेटी के सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि गरमी को ध्यान में रख कर पेयजल समस्या दूर करने के लिए निगम को प्रभावी कदम उठाना चाहिए.
बैइक में नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि किरण सिनेमा से अग्रसेन भवन तक पाइप लाइन का विस्तार जल्द शुरू किया जायेगा. साथ ही शहर के ड्राइ जोन वार्ड-आठ, 12, 29, 30, 32, 34, 35 व 36 में पाइपलाइन विस्तार के लिए 1.76 करोड़ रुपये की योजना टेंडर के लिए भेज दिया गया है.
इससे मुस्तफाबाद, गेवालबिगहा, एपी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, रामपुर व अशोकनगर आदि इलाकों में पानी की समस्या दूर हो जायेगी. वार्ड पार्षद अफसाना खानम ने कहा कि नादरागंज व मल्लाह टोली में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इन इलाकों में पंचम वित्तीय वर्ष के रुपयों से काम पूरा करा लिया जायेगा. पंचम वित्तीय वर्ष में निगम को ‘मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना’ के तहत 5.49 करोड़ रुपये खर्च करने हैं. इसके लिए भी सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही एस्टीमेट तैयार कराया जायेगा.
बैठक में नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि आनेवाले समय में शहर में होनेवाली पानी की समस्या को ध्यान में रख कर एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) द्वारा जलापूर्ति की योजना बनायी गयी है. इसके तहत शहर में 24 ओवरहेड पानी टंकी के अलावा अन्य तरीके से जलसंग्रह की भी योजना है. फिलहाल, पेयजल की समस्या से निबटने के लिए निगम की तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
बैठक में पार्षद इंदु देवी, अफसाना खानम, भीम यादव, अनीता देवी, स्वास्थ्य प्रभारी शैलेंद्र सिंह, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार, कनीय अभियंतादिनकर प्रसाद व सिटी मैनेजर राजमणि कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
धर्मसभा भवन के टैक्स का मामला भी उठा
बैठक में पार्षद लालजी प्रसाद ने धर्मसभा भवन पर निगम के टैक्स बकाया का मामला उठाया गया. श्री प्रसाद ने कहा कि धर्मसभा भवन के संचालक निगम को टैक्स देने के लिए तैयार हैं.
उनकी मांग है कि स्टैंडिंग कमेटी बकाया राशि पर लगाया गया सूद माफ कर दे. इस पर पार्षद आशा देवी ने कहा कि इसकी जांच करा ली जाये, उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाये. गौरतलब है कि धर्मसभा भवन पर निगम का साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है.
नगर आयुक्त ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं. इसके बाद पार्षद लालजी प्रसाद ने शहर में सार्वजनिक शौचालय का मामला उठाया. श्री प्रसाद ने कहा कि शहर में कई शौचालयों की स्थिति खराब हो गयी है. इसका असर लोगाें की सेहत पर पड़ रहा है. इन शौचालयों से निगम को राजस्व भी नहीं मिल रहा है.
समय पर वापस नहीं आते हैं पानी के टैंकर
बैठक में जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कि जिन इलाकों में पाइपलाइन का विस्तार नहीं हुआ है, वहां टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. इसके अलावा गया सेंट्रल जेल में हर दिन पानी के चार टैंकर भेजे जा रहे हैं.
श्री कुमार ने चिंता जताते हुए कहा कि जहां भी पानी टैंकर भेजा जाता है, वहां से समय पर वापस नहीं आता है. इस कारण अन्य जगहों पर टैंकर भेजने में परेशानी होती है. इस पर उपमेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जिन सरकारी जगहों पर पानी के टैंकर भेजे जा रहा हैं, उनके अधिकारियों को सूचना भी दी जाये कि निश्चित अवधि में पानी का भंडारण कर टैंकर वापस कर दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement