गया/ मानपुर : चैती छठ पर्व की तैयारी को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने शहर के पितामहेश्वर, देवघाट व मानपुर के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि फल्गु नदी में पांच फुट खोदने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण पितामहेश्वर व केंदुई घाट पर झरना लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. इस दौरान सूर्य पोखरा तालाब में घाट की सफाई करने का निर्देश सफाई निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को दिया व घाट पर लाइट व पानी की बेहतर व्यवस्था करने पर भी सहमति ली.
श्री प्रसाद ने बताया कि सूर्य पोखरा के पूरब तट पर लगे चापाकल का गंदा पानी तालाब में आने से रोकें व छठ पर्व तक पानी के लेयर बनाने के लिए सबमर्सिबल मोटर पंप चालू रखें. जनकपुर मुहल्ला के दिनकर घाट पर भी पानी व्यवस्था करने पर विचार किया. इस मौके पर जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, राजकुमार दास, समाजसेवी मुन्ना खटीक व मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद थे.