आचार संहिता उल्लंघन पर कई प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज बेलागंज. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बेलागंज प्रखंड में होने वाले चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बुधवार को खनेटा पंचायत के दो मुखिया, दो पंचायत समिति सदस्य व एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के उमीदवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रेनी आइपीएस सह थानाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार जैन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर खनेटा पंचायत में जांच के दौरान कई जगहों और दिवारों पर उम्मीदवारों के बैनर व पोस्टर अवैध तरीके से लगे मिल, जिन्हें जब्त करके थाना लाया गया. इसमें मुखिया पद के दो, पंचायत समिति सदस्य पद के दो व एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैं. मामले को लेकर थाने में विधानंद चौधरी, धरमेंद्र कुमार, लालचंद पासवान, राजीव कुमार के अलावा एक अन्य उम्मीदवार के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो-1,2 परचा भरते प्रत्याशी शेरघाटी. बांकेबाजार जिला पार्षद पद से छह अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय में नामजदगी के परचे भरे. मो. बेलाल खां ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. वहीं इमामगंज जिला पार्षद से नामांकन शून्य रहा.
BREAKING NEWS
आचार संहिता उल्लंघन पर कई प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज
आचार संहिता उल्लंघन पर कई प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज बेलागंज. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बेलागंज प्रखंड में होने वाले चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बुधवार को खनेटा पंचायत के दो मुखिया, दो पंचायत समिति सदस्य व एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के उमीदवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement