पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी प्लेटफॉर्मों पर जवानों को तैनात कर दिया और छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक से चार बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. उक्त सभी मुंबई मेल का इंतजार कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों बच्चे नालंदा जिले के हिलसा थाने के इनौत गांव के रहनेवाले हैं. इनमें स्वरूप मांझी का बेटा राजू (15), गनौरी मांझी का बेटा अनिल कुमार (15), रोहित कुमार (16) व उपेंद्र मांझी का बेटा बालाजी (12 वर्ष) है.
Advertisement
चार बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल गिरफ्तार
गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से जीआरपी ने चार बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि एक दलाल चार बच्चों को जयपुर ले जाने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी प्लेटफॉर्मों […]
गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से जीआरपी ने चार बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि एक दलाल चार बच्चों को जयपुर ले जाने की तैयारी कर रहा है.
वहीं, दलाल गया जिले के बेलागंज प्रखंड के उजे गांव का रहनेवाला मोहम्मद सिकंदर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि मो सिकंदर से पूछताछ के बाद पता चला कि वह चारों बच्चों को चूड़ी फैक्टरी में काम कराने के लिए जयपुर ले जा रहा था. मामले की छानबीन की जा रही है.
बच्चे रेक्स्यू जंकशन के हवाले : जीअारपी ने चारों बच्चों को रेक्स्यू जंकशन को सौंप दिया. पता चला है कि ये चारों बच्चे अपने मां-बाप की मर्जी से काम करने जयपुर जा रहे थे. पीपुल फर्स्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार व को-ऑर्डिनेटर रिया कुमारी ने बताया कि बच्चों को घर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement