उसी दिन प्रदेश के नेताओं द्वारा ऑनलाइन निबंधन के विरोध अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल की घोषणा की गयी थी. इसी के आलोक में बुधवार व गुरुवार को हड़ताल किया गया है.
दस्तावेज नवीस संघ के नेताओं ने हड़ताल को पूर्ण सफल बताया है. दस्तावेज नवीसों द्वारा दस्तावेज लेखकों के पेशा को बाधित करने का प्रयास करना बंद करने, पूर्ण पारिश्रमिक निर्धारित करने, प्रशिक्षु दस्तावेज लेखकों को बिना शर्त अनुज्ञप्ति जारी करने व दस्तावेज लेखकों के लिए शेड निर्माण कराने आदि मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. गया निबंधन कार्यालय में संघ के जिला मंत्री अजय शंकर दफ्तुआर व कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार सिन्हा आदि शामिल रहे. उधर, टिकारी निबंधन कार्यालय में सचिव राजकुमार सिन्हा, अलखदेव सिंह, विजय सिंह, मदन यादव, दिगंबर नाथ वर्मा, सचिन कुमार, कपिलदेव शर्मा, मंसूर आलम, फिरोज खान व मोहम्मद अरशद आदि शामिल रहे.