गया : बाराचट्टी जीटी रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना में घायल चार लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जीटी रोड के समीप स्थित रतनी गांव के पास जय भवानी बस और ट्रक में सीधी भिड़त हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गांव लोग घरों से बाहर निकल आये. घटना में गंभीर रुप से घायल लोगों को गया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये भेजा गया है.
वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की माने तो मोहनपुर की ओर जा रही जय भवानी बस विपरीत लेन में चली आयी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. इसमें सरासर बस ड्राइवर की गलती बतायी जा रही है. टक्कर के बाद बस पलट गयी. बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे और सभी डोभी की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से सबको अस्पताल पहुंचाया गया है.