Advertisement
डीएम ने एमयू के रजिस्ट्रार से मांगी रिपोर्ट
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ करीब 400 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने के मामले को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह से इस मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी है. डीएम के इस […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ करीब 400 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने के मामले को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह से इस मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी है. डीएम के इस निर्णय से एमयू के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है.
एमयू के रजिस्ट्रार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मंगलवार को उन्होंने डीएम से मोबाइल फोन पर बात की. डीएम को अवगत कराया गया कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट की सीबी सिन्हा कमेटी द्वारा लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है. विधानसभा व विधान परिषद के सत्र को लेकर एमयू से जुड़े प्रश्नोत्तर की व्यवस्था में कर्मचारी व्यस्त हैं. इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय व उच्च शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है. छात्रों में डिग्रियां बांटने का भी कामकाज चल रहा है. ऐसी स्थिति में 400 कर्मचारियों को पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगा देने से एमयू में प्रशासनिक कामकाज शिथिल पड़ने की आशंका है.
रजिस्ट्रार ने बताया कि डीएम को सलाह दी गयी कि चुनाव कार्य में एमयू के संबद्ध कॉलेजों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया जा सकता है. इसके बाद डीएम ने चुनाव ड्यूटी में लगाये गये एमयू के कर्मचारियों से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी. जल्द ही डीएम को पूरी रिपोर्ट भेज दी जायेगी. उम्मीद है कि डीएम द्वारा इस मामले में ठोस कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement