इस बाबत एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अरवल, पटना व नालंदा जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र भेजा है और पांच अप्रैल से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है. साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थी होने के कारण महिला पुलिस बलों की तैनाती की बात कही है.
Advertisement
सात जिलों में बने 60 परीक्षा केंद्र
बोधगया: पांच अप्रैल से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) ने तैयारी कर ली है. परीक्षा गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अरवल, पटना व नालंदा जिलों में बनाये गये 60 केंद्रों पर होगी. इन सेंटरों पर 1,36,922 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस बाबत […]
बोधगया: पांच अप्रैल से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) ने तैयारी कर ली है. परीक्षा गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अरवल, पटना व नालंदा जिलों में बनाये गये 60 केंद्रों पर होगी. इन सेंटरों पर 1,36,922 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने बताया कि हाल के दिनों में जिला प्रशासन ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये थे. इससे दोनों परीक्षाएं शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुईं. सुरक्षा के बेहतर प्रबंध होने के कारण परीक्षार्थियों को भी परीक्षा देने में आसानी हुई. उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा और न ही किसी परीक्षा केंद्र पर हो-हंगामा हुआ. इन्हीं परीक्षाओं के तर्ज पर पांच अप्रैल से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध को लेकर गया डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल सहित औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अरवल, पटना व नालंदा जिले के डीएम, एसपी व एसडीओ को पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement