गया: बढ़ रही ठंड के मद्देनजर नगर निगम 27 दिसंबर से कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने जा रही है. नगर आयुक्त दया शंकर बहादुर के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, वार्डो में वितरण के लिए 3000 किलो लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. हर वार्डो में 40-40 किलो लकड़ी मुहैया कराये जायेंगे. शेष को जरूरत के हिसाब से प्रयोग किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि अलाव जलाने के लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है. 27 दिसंबर से व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. रैना बसेरा में रहने वाले लोगों के लिए भी निगम इंतजाम करेगा. उन्होंने बताया कि रैना बसेरा में व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद वहां जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जायेंगे.
पारा गिरा, बढ़ीं मुश्किलें
पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार की सुबह से ही ठंडी हवाओं ने शहर को अपने चपेट में ले लिया था. मौसम वेबसाइट भी आगामी दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. वेबसाइट की मानें तो 25 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट आयेगी. तेज हवा चलने की भी संभावना है. ऐसे में शहर में रहने वाले गरीबों की समस्या बढ़ जायेगी. अलाव की व्यवस्था हो जाने से उनकी परेशानी थोड़ी कम होगी.